Jio phone me Screenshot Kaise Le: दोस्तों मेरी तरह आप भी जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते होंगे जो कि एक कम पैसो में मिलने वाला 4G फीचर फ़ोन है कीपैड फ़ोन होने के बावजूद भी हम इसमे फेसबुक और व्हात्सप्प जैसी एप्प चला पाते है लेकिन दोस्तों क्या आप अपने Jio phone में Screenshot ले सकते है? यह बात आपको हमारी आज की इस पोस्ट Jio phone me Screenshot Kaise Le में क्लियर हो जाएगी।
Screenshots हमारे लिए किसी भी जरूरी टॉपिक या मेसेज को सम्भाल कर रखने का एक बेहतरीन जरिया होता है जिसके जरिये हम अपनी स्क्रीन पर आने वाली हर एक चीज़ को एक इमेज के रूप में सेव करके रख सकते है और अपनी जरूरत के अनुसार बाद में उस स्क्रीनशॉट का उपयोग कर सकते है।
दोस्तों आज हम Jio phone में Screenshot कैसे ले, इसके बारे में बात कर रहे है तो आगे बढने से पहले मैं आपको बता दू कि अभी तक जिओ के दो फ़ोन मार्किट में उपलब्ध है एक Jio का Lyf Smartphone है जो एक स्क्रीन टच फ़ोन है तो दूसरा जिओ का कीपैड फ़ोन है।
आज हम इन दोनों फ़ोन के अंदर Screenshot लेने की कोशिश करेगे कि कैसे हम जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है, और अगर नहीं ले सकते तो क्यू, इस सवाल का जवाब भी हम आपको देंगे तो चलिए दोस्तों अपने टॉपिक पर आगे बढ़ते है सबसे पहले हम Jio Lyf phone me Screenshot Kaise le सकते है उसके बारे में जानेगे।
दोस्तों यह सवाल हमारे फेसबुक पेज पर पूछा गया था जिसके लिए आज यह पोस्ट लिखी जा रही है अगर आप चाहे तो आप भी हमारे साथ फेसबुक पर जुड़ सकते है और डायरेक्टली अपने सवालों के जवाब पा सकते है।
तो चलिए बिना समय गवाए जान लेते है कि कैसे हम Jio Lyf स्मार्टफ़ोन में Screenshot कैप्चर कर सकते है।
सबसे पहले आपको फ़ोन में जिस भी चीज़ का Screenshot लेना है उसको ओपन कर ले
फिर Power button+Volume (+/-) key को एक साथ दबाये
(वॉल्यूम बटन में से आपको वॉल्यूम अप या वॉल्यूम डाउन का बटन प्रेस करना है ये आपके फ़ोन के अनुसार होगा।)
अगर आपने नया स्मार्टफ़ोन लिया है या फिर आप पहली बार स्क्रीनशॉट ले रहे है तो आपको इन दोनों बटन को एक साथ प्रेस करने में थोड़ी प्रॉब्लम आ सकती है लेकिन अगर आप एक या दो बार कोशिश करोगे तो आराम से आप अपने Jio Lyf phone में Screenshot le पाएगे।
दोस्तों अगर किसी वजह से आपके जिओ फ़ोन के बटन काम नहीं कर रहे है या फिर आप थर्ड पार्टी एप्प के जरिये अपने Jio Lyf phone में Screenshot लेना चाहते है तो ये आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
प्ले स्टोर ओपन करे
सर्च बॉक्स में Screenshot लिखकर सर्च करे
अब आपके पास बहुत सारे Screen Capture करने वाले Apps की पूरी लिस्ट आ जाएगी
इनमे से आप किसी भी एक एप्प Screenshot Touch या फिर Screenshot Easy को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करे
अब यहाँ आपको Screenshot Kaise le इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
(थर्ड पार्टी एप्प के जरिये जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का यह तरीका मैंने सिर्फ आपकी जानकारी के लिए बताया है कि यह भी एक रास्ता है जिसके जरिये आप अपने फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है लेकिन मैं आपको इसे इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दुगा क्युकि जो काम बिना एप्प डाउनलोड किये हो सकता है उसके लिए एक्स्ट्रा एप्प डाउनलोड करना बेकार है अगर आपके फ़ोन के बटन काम नहीं कर रहे है तो आप इनमे से एक एप्प डाउनलोड कर सकते है।)
तो दोस्तों यहाँ मैं आपको बताना चाहूगा कि Jio के Keypad phone में आप Screenshot नहीं ले पाएगे क्युकि यह एक कीपैड फ़ोन है और जिओ के इस कीपैड फ़ोन के अंदर आपको स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा नहीं मिलती और ऐसा क्यू है आइये इसको जानते है।
दोस्तों जिओ फ़ोन भले ही एक फीचर फ़ोन है और इसमे आपको किसी भी नार्मल कीपैड फ़ोन से ज्यादा फीचर मिलते है लेकिन फिर भी आप इसमे Screenshot नहीं ले सकते क्युकि दोस्तों स्क्रीनशॉट ज्यादातर एंड्राइड वर्जन वाले स्मार्टफ़ोन के अंदर काम करते है।
Jio का कीपैड फ़ोन KaiOs आँपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके कारण इसमे ना तो स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है और ना ही कोई एंड्राइड एप्लीकेशन इसके अंदर डाउनलोड की जा सकती है अब आप कहोगे कि हम तो जिओ फ़ोन में एंड्राइड पर चलने वाली Hotstar, WhatsApp जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है जो हमे फ़ोन के अंदर पहले से इनस्टॉल होकर मिली है।
तो दोस्तों जिओ फ़ोन के अंदर आपको जो फेसबुक व्हात्सप्प की एप्प पहले से इनस्टॉल मिलती है उनको जिओ ने अपने KaiOs सिस्टम पर चलने के लिए अलग से डिज़ाइन कराया है जिस वजह से ये एप्प आपको पहले से ही फ़ोन में दी जाती है लेकिन इनके अलावा आप किसी भी दूसरी एंड्राइड एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड नहीं कर पाएगे।
वैसे दोस्तों अगर आप इन्टरनेट पर मौजूद किसी चीज़ या किसी वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहे तो यह काम आप कर सकते है इसका तरीका मैं आपके साथ शेयर कर रहा हू।
आप अपने ब्राउज़र में जाए
अब आपको इन्टरनेट पर मौजूद जिस भी वेबसाइट या पेज का स्क्रीनशॉट लेना है उसका लिंक यूआरएल कॉपी कर ले
अब Screenshot.Guru वेबसाइट पर आए
यूआरएल को यहाँ पेस्ट कर दे
I'm not a robot पर क्लिक करे
अब Screen Capture पर क्लिक कर दे
अब कुछ ही सेकंड के अंदर आपका स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा जिसको आप एक सिंगल क्लिक में डाउनलोड कर सकते है।
(इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि भले ही आपका वेबपेज कितना ही बड़ा क्यू ना हो ये आपको पुरे पेज का स्क्रीनशॉट लेकर देता है इसकी जगह आप किसी दूसरी वेबसाइट में आप ज्यादा बड़े वेबपेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगे।)
दोस्तों इसके अलावा अगर आप अपने Jio phone में Setting, Messages आदि का Screenshot लेना चाहते है तो उसका बस एक लास्ट आप्शन यही है कि आप अपने किसी दुसरे स्मार्टफ़ोन के कैमरे से उसको क्लिक कर ले और बाद में उसको अपने जिओ फ़ोन में ट्रांसफर कर ले।
Conclusion
तो दोस्तों आज आपने जाना कि आप अपने Jio Lyf phone में Screenshot Kaise Le सकते है और जिओ कीपैड फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है या नही, इसका जवाब भी मिल गया होगा तो प्लीज इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर भी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
Enjoy & Share!
Screenshots हमारे लिए किसी भी जरूरी टॉपिक या मेसेज को सम्भाल कर रखने का एक बेहतरीन जरिया होता है जिसके जरिये हम अपनी स्क्रीन पर आने वाली हर एक चीज़ को एक इमेज के रूप में सेव करके रख सकते है और अपनी जरूरत के अनुसार बाद में उस स्क्रीनशॉट का उपयोग कर सकते है।
दोस्तों आज हम Jio phone में Screenshot कैसे ले, इसके बारे में बात कर रहे है तो आगे बढने से पहले मैं आपको बता दू कि अभी तक जिओ के दो फ़ोन मार्किट में उपलब्ध है एक Jio का Lyf Smartphone है जो एक स्क्रीन टच फ़ोन है तो दूसरा जिओ का कीपैड फ़ोन है।
आज हम इन दोनों फ़ोन के अंदर Screenshot लेने की कोशिश करेगे कि कैसे हम जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है, और अगर नहीं ले सकते तो क्यू, इस सवाल का जवाब भी हम आपको देंगे तो चलिए दोस्तों अपने टॉपिक पर आगे बढ़ते है सबसे पहले हम Jio Lyf phone me Screenshot Kaise le सकते है उसके बारे में जानेगे।
दोस्तों यह सवाल हमारे फेसबुक पेज पर पूछा गया था जिसके लिए आज यह पोस्ट लिखी जा रही है अगर आप चाहे तो आप भी हमारे साथ फेसबुक पर जुड़ सकते है और डायरेक्टली अपने सवालों के जवाब पा सकते है।
Jio Lyf phone me Screenshot Kaise Le
Jio Lyf Smartphone में Screenshot लेना बहुत ही आसान है दोस्तों हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स के जरिये आप सिर्फ जिओ फ़ोन में ही नहीं बल्कि अपने किसी भी दुसरे स्मार्टफ़ोन के अंदर भी स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते है क्युकि ज्यादातर स्क्रीनटच स्मार्टफ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका लगभग एक ही होता है।तो चलिए बिना समय गवाए जान लेते है कि कैसे हम Jio Lyf स्मार्टफ़ोन में Screenshot कैप्चर कर सकते है।
सबसे पहले आपको फ़ोन में जिस भी चीज़ का Screenshot लेना है उसको ओपन कर ले
फिर Power button+Volume (+/-) key को एक साथ दबाये
(वॉल्यूम बटन में से आपको वॉल्यूम अप या वॉल्यूम डाउन का बटन प्रेस करना है ये आपके फ़ोन के अनुसार होगा।)
अगर आपने नया स्मार्टफ़ोन लिया है या फिर आप पहली बार स्क्रीनशॉट ले रहे है तो आपको इन दोनों बटन को एक साथ प्रेस करने में थोड़ी प्रॉब्लम आ सकती है लेकिन अगर आप एक या दो बार कोशिश करोगे तो आराम से आप अपने Jio Lyf phone में Screenshot le पाएगे।
Take Screenshot Via Apps
दोस्तों अगर किसी वजह से आपके जिओ फ़ोन के बटन काम नहीं कर रहे है या फिर आप थर्ड पार्टी एप्प के जरिये अपने Jio Lyf phone में Screenshot लेना चाहते है तो ये आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
प्ले स्टोर ओपन करे
सर्च बॉक्स में Screenshot लिखकर सर्च करे
अब आपके पास बहुत सारे Screen Capture करने वाले Apps की पूरी लिस्ट आ जाएगी
इनमे से आप किसी भी एक एप्प Screenshot Touch या फिर Screenshot Easy को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करे
अब यहाँ आपको Screenshot Kaise le इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
(थर्ड पार्टी एप्प के जरिये जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का यह तरीका मैंने सिर्फ आपकी जानकारी के लिए बताया है कि यह भी एक रास्ता है जिसके जरिये आप अपने फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है लेकिन मैं आपको इसे इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दुगा क्युकि जो काम बिना एप्प डाउनलोड किये हो सकता है उसके लिए एक्स्ट्रा एप्प डाउनलोड करना बेकार है अगर आपके फ़ोन के बटन काम नहीं कर रहे है तो आप इनमे से एक एप्प डाउनलोड कर सकते है।)
Jio keypad phone me Screenshot Kaise Le Sakte Hai
दोस्तों अगर आप Jio का keypad phone इस्तेमाल करते है और इसमे Screenshot भी लेना चाहते है तो आपने इन्टरनेट पर इसके बारे में बहुत सर्च किया होगा लेकिन फिर भी आप अभी तक अपने जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने में असमर्थ होंगे तो दोस्तों मैं आज आपको इसका जवाब दूगा कि आप अपने जिओ कीपैड फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है या नहीं?तो दोस्तों यहाँ मैं आपको बताना चाहूगा कि Jio के Keypad phone में आप Screenshot नहीं ले पाएगे क्युकि यह एक कीपैड फ़ोन है और जिओ के इस कीपैड फ़ोन के अंदर आपको स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा नहीं मिलती और ऐसा क्यू है आइये इसको जानते है।
दोस्तों जिओ फ़ोन भले ही एक फीचर फ़ोन है और इसमे आपको किसी भी नार्मल कीपैड फ़ोन से ज्यादा फीचर मिलते है लेकिन फिर भी आप इसमे Screenshot नहीं ले सकते क्युकि दोस्तों स्क्रीनशॉट ज्यादातर एंड्राइड वर्जन वाले स्मार्टफ़ोन के अंदर काम करते है।
Why can't you Take a Screenshot on Jio phone
Jio का कीपैड फ़ोन KaiOs आँपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके कारण इसमे ना तो स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है और ना ही कोई एंड्राइड एप्लीकेशन इसके अंदर डाउनलोड की जा सकती है अब आप कहोगे कि हम तो जिओ फ़ोन में एंड्राइड पर चलने वाली Hotstar, WhatsApp जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है जो हमे फ़ोन के अंदर पहले से इनस्टॉल होकर मिली है।
तो दोस्तों जिओ फ़ोन के अंदर आपको जो फेसबुक व्हात्सप्प की एप्प पहले से इनस्टॉल मिलती है उनको जिओ ने अपने KaiOs सिस्टम पर चलने के लिए अलग से डिज़ाइन कराया है जिस वजह से ये एप्प आपको पहले से ही फ़ोन में दी जाती है लेकिन इनके अलावा आप किसी भी दूसरी एंड्राइड एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड नहीं कर पाएगे।
वैसे दोस्तों अगर आप इन्टरनेट पर मौजूद किसी चीज़ या किसी वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहे तो यह काम आप कर सकते है इसका तरीका मैं आपके साथ शेयर कर रहा हू।
आप अपने ब्राउज़र में जाए
अब आपको इन्टरनेट पर मौजूद जिस भी वेबसाइट या पेज का स्क्रीनशॉट लेना है उसका लिंक यूआरएल कॉपी कर ले
अब Screenshot.Guru वेबसाइट पर आए
यूआरएल को यहाँ पेस्ट कर दे
I'm not a robot पर क्लिक करे
अब Screen Capture पर क्लिक कर दे
अब कुछ ही सेकंड के अंदर आपका स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा जिसको आप एक सिंगल क्लिक में डाउनलोड कर सकते है।
(इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि भले ही आपका वेबपेज कितना ही बड़ा क्यू ना हो ये आपको पुरे पेज का स्क्रीनशॉट लेकर देता है इसकी जगह आप किसी दूसरी वेबसाइट में आप ज्यादा बड़े वेबपेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगे।)
दोस्तों इसके अलावा अगर आप अपने Jio phone में Setting, Messages आदि का Screenshot लेना चाहते है तो उसका बस एक लास्ट आप्शन यही है कि आप अपने किसी दुसरे स्मार्टफ़ोन के कैमरे से उसको क्लिक कर ले और बाद में उसको अपने जिओ फ़ोन में ट्रांसफर कर ले।
Conclusion
तो दोस्तों आज आपने जाना कि आप अपने Jio Lyf phone में Screenshot Kaise Le सकते है और जिओ कीपैड फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है या नही, इसका जवाब भी मिल गया होगा तो प्लीज इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर भी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
Enjoy & Share!