आज के समय में आधार कार्ड हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चूका है जिसके बिना आप कोई भी सरकारी कार्य नहीं कर सकते और भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है और आज मैं आपको How to Download Aadhar card online in PDF format के लेटेस्ट तरीके के बारे में बताउगा कि आप वर्ष 2020 किस तरह से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों आधार कार्ड हमारे लिए कितना इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है ये शायद मुझे बताने की जरूरत नहीं है क्युकी आज हर भारतीय के पास में आधार कार्ड होना जरुरी है और इसकी महत्वता हमे तब समाज आती है जब हम किसी सरकारी या निजी कार्य को सिर्फ इसलिए ही पूरा नहीं कर पाते क्युकी हमारे पास आधार कार्ड नहीं है तो ऐसे हालात में हम आधार कार्ड के लिए अप्लाई करते है।
आधार कार्ड को बनवाने की प्रकिर्या बहुत ही सरल है आप अपना नया आधार कार्ड बनवाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के पास आवेदन कर सकते है आवेदन करते समय आपका नाम आपका पूरा पता आपकी जन्मतिथि के साथ साथ आपके फिंगरप्रिंट और आखो की रेटिना का स्कैन भी किया जाता है।
आपके आवेदन करने के बाद आधार प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 15 दिनों तक का समय लग जाता है और वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद आपका आवेदन UIDAI से स्वीकृत हो जाता है तो उसके बाद आपका आधार कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पर भेज दिया जाता है और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी SMS के माध्यम से आपको इसकी सुचना दे दी जाती है।
दोस्तों काफ़ी बार ऐसा भी होता है कि आपके पास में आधार कार्ड तो है लेकिन उस पर बहुत सारी खरोचे लगी हुई या आपकी आधार में आपकी फोटो प्रिंट लेते टाइम पर क्लियर नहीं आती और बहुत सारी जगह पर जब आप डॉक्यूमेंट के रूप में अपना आधार कार्ड देते है तो उसमे आपकी फोटो एकदम क्लियर चाहिए होती है वरना आपका डॉक्यूमेंट एक्सेप्ट नहीं किया जाता है और आप अपने उस काम को जल्दी से पूरा नहीं कर पाते है।
कुछ लोग ऐसे होते है जिनका आधार कार्ड खो जाता है और उसके बाद वे समय के आभाव में आधार सेण्टर जाकर डुप्लीकेट आधार के लिए अप्लाई नहीं कर पाते तो दोस्तों अब आपको घबराने की जरूरत नहीं क्युकि आज मैं आपको Download Aadhar card online in PDF format के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु जिससे आप अपने आधार कार्ड को मात्र 1 मिनट के अन्दर पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर पाएगे .
Read More:-
Full HD Movies Release hote hi kaise or kaha se Download kare
FaceApp kya hai or esko kaise use kare
आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरुरी होता जा रहा है पहचान के लिए भी अब हर जगह आपकी आईडी के रूप में आधार कार्ड ही माँगा जाता है आधार कार्ड की जरूरत हमे निम्नलिखित कारणों से पडती है।
पहले मैं आप सबको ये बताना चाहुगा कि हमे आधार कार्ड क्यों डाउनलोड करना चाहिए दोस्तों काफ़ी बार हमारा आधार कार्ड कही खों जाता है या फिर आप कही जा रहे है और रास्ते में किसी सिक्योरिटी रीज़न से आपसे आपकी आईडी मांगी जाती है लेकिन उस समय आपका आधार कार्ड आपकी जेब में नहीं है तो तब आप क्या करोगे .
दोस्तों जब हम अपने घर से कही बहार जाते है तो हमारी जेब में चाहे कुछ हो या ना हो लेकिन स्मार्टफोन जरुर होता है तो तो आज हम इसी स्मार्टफोन के जरिये आपकी इस समस्या का समाधान करने वाले है।
आप अपने फोन में Aadhar card online Download in PDF format कर सकते है और उसको अपने स्मार्टफोन के जरिये डिजिटल लाकर में सेव करके रख सकते है और फिर जब आपसे कभी भी आपकी आईडी मांगी जाती है तो आप उस डाउनलोड किये गए आधार को दिखा सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि यहा हम जो Aadhar card online Download करने वाले है उसकी मान्यता उतनी ही है जितनी कि आपके ओरिजिनल आधार कार्ड की होती है।
इसके अलावा आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरुरी है।
दोस्त्तो पहले हम बिना मोबाइल नंबर के भी अपना Aadhar card online download in pdf format कर पाते थे लेकिन अब अगर आप अपना आधार डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपके आधार में आपका mobile नंबर का अपडेट होना जरुरी है क्युकि उसपर एक OTP (One Time Password) आता है जो आपको आधार की वेबसाइट में सबमिट करना होता है।
5 Usefull Website jo Hamesha Aapke kaam Aayegi
Ek smartphone mein do WhatsApp kaise chalaye.?
सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में UIDAI की वेबसाइट ओपन करे और अगर आप mobile पर डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए अपने में मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करे और और उसको डेस्कटॉप मोड पर सेलेक्ट करे .
आधार कार्ड डाउनलोड पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा -
One Time Password has been Sent to Registered Mobile no.
अब आप अपना इनबॉक्स चेक करे आपके पास में UIDAI की तरफ से एक SMS आ चूका होगा जो 10 मिनट के लिए वैलिड होता है।
उसके बाद आपको निचे एक Take a Quick Survey का section मिलेगा जिसमे आपसे दो सवालो का जवाब देने को कहा जाएगा तो उसमे आप किसी भी आप्शन पर क्लिक कर सकते है।
That's it.
आपका आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो चूका है।
दोस्तों आप जो आधार ऑनलाइन डाउनलोड करते है वो एक Password Protected PDF File है हर व्यक्ति के आधार का पासवर्ड अलग अलग होता है।
आधार का पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपकी DOB का Year होता है |
मैं आपको एक उदाहरण के जरिये समझाता हू .
Name - Vicky Thakur
DOB - 20-Feb-1995
Address Pin Code - 110044
तो अब आपके आधार कार्ड का पासवर्ड होगा - VICK1995
दोस्तों अगर इससे आपका आधार ओपन न हो तो आप पासवर्ड में अपना Address Pin Code डाल दे क्युकि बहुत से लोगो का Aadhar card Password उनका Address Pin Code होता है।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हु आपको हमारी आज की ये पोस्ट How to Download Aadhar card online in pdf format 2020 पसंद आई होगी अगर आपको अपना Aadhar Card online Download करने में कोई भी समस्या आती है तो आप निचे कमेंट कर सकते है हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिस करेगे।
दोस्तों आधार कार्ड हमारे लिए कितना इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है ये शायद मुझे बताने की जरूरत नहीं है क्युकी आज हर भारतीय के पास में आधार कार्ड होना जरुरी है और इसकी महत्वता हमे तब समाज आती है जब हम किसी सरकारी या निजी कार्य को सिर्फ इसलिए ही पूरा नहीं कर पाते क्युकी हमारे पास आधार कार्ड नहीं है तो ऐसे हालात में हम आधार कार्ड के लिए अप्लाई करते है।
आधार कार्ड को बनवाने की प्रकिर्या बहुत ही सरल है आप अपना नया आधार कार्ड बनवाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के पास आवेदन कर सकते है आवेदन करते समय आपका नाम आपका पूरा पता आपकी जन्मतिथि के साथ साथ आपके फिंगरप्रिंट और आखो की रेटिना का स्कैन भी किया जाता है।
आपके आवेदन करने के बाद आधार प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 15 दिनों तक का समय लग जाता है और वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद आपका आवेदन UIDAI से स्वीकृत हो जाता है तो उसके बाद आपका आधार कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पर भेज दिया जाता है और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी SMS के माध्यम से आपको इसकी सुचना दे दी जाती है।
दोस्तों काफ़ी बार ऐसा भी होता है कि आपके पास में आधार कार्ड तो है लेकिन उस पर बहुत सारी खरोचे लगी हुई या आपकी आधार में आपकी फोटो प्रिंट लेते टाइम पर क्लियर नहीं आती और बहुत सारी जगह पर जब आप डॉक्यूमेंट के रूप में अपना आधार कार्ड देते है तो उसमे आपकी फोटो एकदम क्लियर चाहिए होती है वरना आपका डॉक्यूमेंट एक्सेप्ट नहीं किया जाता है और आप अपने उस काम को जल्दी से पूरा नहीं कर पाते है।
कुछ लोग ऐसे होते है जिनका आधार कार्ड खो जाता है और उसके बाद वे समय के आभाव में आधार सेण्टर जाकर डुप्लीकेट आधार के लिए अप्लाई नहीं कर पाते तो दोस्तों अब आपको घबराने की जरूरत नहीं क्युकि आज मैं आपको Download Aadhar card online in PDF format के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु जिससे आप अपने आधार कार्ड को मात्र 1 मिनट के अन्दर पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर पाएगे .
How to Download Aadhar card online in pdf format 2020
Aadhar card Download करने से पहले आधार के कुछ facts जान लेते है।
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) के द्वारा 29 सितम्बर 2010 को पहला आधार नम्बर जारी किया था।
- आधार कार्ड एक पहचान पत्र है ये आपकी नागरिकता का प्रमाण नहीं है।
- UIDAI का डाटा सेंटर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) , मानेसर में स्थित है।
- आधार कार्ड दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है।
- बेंगलुरु और मानेसर में आपका आधार डाटा लगभग 7000 सर्वरों में सुरक्षित रखा जाता है।
- आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है।
- आधार योजना के अंतर्गत अभी तक 106 करोड़ आधार संख्याये भारतीय नागरिको को प्रदान की जा चुकी है।
Read More:-
Full HD Movies Release hote hi kaise or kaha se Download kare
FaceApp kya hai or esko kaise use kare
Aadhar card हमारे लिए क्यों जरुरी है .
आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरुरी होता जा रहा है पहचान के लिए भी अब हर जगह आपकी आईडी के रूप में आधार कार्ड ही माँगा जाता है आधार कार्ड की जरूरत हमे निम्नलिखित कारणों से पडती है।
- पासपोर्ट बनाने के लिए अब आपके पास आधार होना अनिवार्य है।
- बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए
- LPG की सबसीडी पाने के लिए
- डिजिटल लाकर के लिए जरूरी आधार
- आयकर रिटर्न जमा करने के लिए
- स्कॉलरशिप पाने के लिए
- सिम कार्ड लेने के लिए
हमे Aadhar card online Download करने की जरूरत क्यों है .
पहले मैं आप सबको ये बताना चाहुगा कि हमे आधार कार्ड क्यों डाउनलोड करना चाहिए दोस्तों काफ़ी बार हमारा आधार कार्ड कही खों जाता है या फिर आप कही जा रहे है और रास्ते में किसी सिक्योरिटी रीज़न से आपसे आपकी आईडी मांगी जाती है लेकिन उस समय आपका आधार कार्ड आपकी जेब में नहीं है तो तब आप क्या करोगे .
दोस्तों जब हम अपने घर से कही बहार जाते है तो हमारी जेब में चाहे कुछ हो या ना हो लेकिन स्मार्टफोन जरुर होता है तो तो आज हम इसी स्मार्टफोन के जरिये आपकी इस समस्या का समाधान करने वाले है।
आप अपने फोन में Aadhar card online Download in PDF format कर सकते है और उसको अपने स्मार्टफोन के जरिये डिजिटल लाकर में सेव करके रख सकते है और फिर जब आपसे कभी भी आपकी आईडी मांगी जाती है तो आप उस डाउनलोड किये गए आधार को दिखा सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि यहा हम जो Aadhar card online Download करने वाले है उसकी मान्यता उतनी ही है जितनी कि आपके ओरिजिनल आधार कार्ड की होती है।
Aadhar Card online in pdf Format 2020 को Download करने के लिए जरूरी चीज़े
दोस्तों अब आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार नंबर या Enrolment ID इन दोनों में से किसी एक का होना जरुरी है जो मोस्टली सबके पास होता है।इसके अलावा आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरुरी है।
दोस्त्तो पहले हम बिना मोबाइल नंबर के भी अपना Aadhar card online download in pdf format कर पाते थे लेकिन अब अगर आप अपना आधार डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपके आधार में आपका mobile नंबर का अपडेट होना जरुरी है क्युकि उसपर एक OTP (One Time Password) आता है जो आपको आधार की वेबसाइट में सबमिट करना होता है।
5 Usefull Website jo Hamesha Aapke kaam Aayegi
Ek smartphone mein do WhatsApp kaise chalaye.?
Download Aadhar card by Aadhaar Number
सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में UIDAI की वेबसाइट ओपन करे और अगर आप mobile पर डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए अपने में मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करे और और उसको डेस्कटॉप मोड पर सेलेक्ट करे .
आधार कार्ड डाउनलोड पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
- Download Electronic copy of Your Aadhaar के निचे I Have आधार नंबर पर क्लिक करे ( अगर आपके पास अभी सिर्फ Enrolment ID है तो उसपर क्लिक करे )
- अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाले
- उसके बाद निचे I want a masked Aadhar के आप्शन को छोड़ दे उस पर क्लिक न करे ( अगर आप Masked Aadhar पर क्लिक करते है तो फिर जो आधार डाउनलोड होगा उसमे आपके आधार नंबर Hide कर दिए जाते है जो हर जगह मान्य नहीं होता है )
- Captcha Verification को पूरा करे आपके पास जो Captcha आये उसको fill करे
- Send OTP पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा -
One Time Password has been Sent to Registered Mobile no.
अब आप अपना इनबॉक्स चेक करे आपके पास में UIDAI की तरफ से एक SMS आ चूका होगा जो 10 मिनट के लिए वैलिड होता है।
- अपना 6 डिजिट OTP enter करे
उसके बाद आपको निचे एक Take a Quick Survey का section मिलेगा जिसमे आपसे दो सवालो का जवाब देने को कहा जाएगा तो उसमे आप किसी भी आप्शन पर क्लिक कर सकते है।
- Verify and Download पर क्लिक करे
That's it.
आपका आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो चूका है।
Aadhar card password Format
दोस्तों आप जो आधार ऑनलाइन डाउनलोड करते है वो एक Password Protected PDF File है हर व्यक्ति के आधार का पासवर्ड अलग अलग होता है।
आधार का पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपकी DOB का Year होता है |
मैं आपको एक उदाहरण के जरिये समझाता हू .
Name - Vicky Thakur
DOB - 20-Feb-1995
Address Pin Code - 110044
तो अब आपके आधार कार्ड का पासवर्ड होगा - VICK1995
दोस्तों अगर इससे आपका आधार ओपन न हो तो आप पासवर्ड में अपना Address Pin Code डाल दे क्युकि बहुत से लोगो का Aadhar card Password उनका Address Pin Code होता है।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हु आपको हमारी आज की ये पोस्ट How to Download Aadhar card online in pdf format 2020 पसंद आई होगी अगर आपको अपना Aadhar Card online Download करने में कोई भी समस्या आती है तो आप निचे कमेंट कर सकते है हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिस करेगे।
very informative post
ReplyDelete